विधानसभा चुनाव 2020: EC ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को जारी किया नोटिस, कल शाम 6 बजे तक मांगा जवाब

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. राजनीतिक दल और प्रत्याशी जबरदस्त रैली कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. दिल्ली की सड़के हो या गलियां या फिर न्यूज रूम हर जहग बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एक दूजे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. मकसद मात्र एक है पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराए. कई ऐसे नेता भी हैं जिनका बयान विवाद बन गया और मामला चुनाव आयोग (Election Commission) के दहलीज तक पहुंच गया और उनके उपर कार्रवाई करनी पड़ी. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता संबित पात्रा (BJP leader Sambit Patra) का नाम भी जुड़ गया है.

संबित पात्रा (Photo Credit-ANI)

Delhi Assembly Election 2020:- राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. राजनीतिक दल और प्रत्याशी जबरदस्त रैली कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. दिल्ली की सड़के हो या गलियां या फिर न्यूज रूम हर जहग बीजेपी (BJP)-कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एक दूजे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. मकसद मात्र एक है पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराए. कई ऐसे नेता भी हैं जिनका बयान विवाद बन गया और मामला चुनाव आयोग (Election Commission) के दहलीज तक पहुंच गया और उनके उपर कार्रवाई करनी पड़ी. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता संबित पात्रा (BJP leader Sambit Patra) का नाम भी जुड़ गया है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने एक टेलीविजन चैनल पर अपने भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी किया। EC ने उनसे 6 फरवरी, शाम 5 बजे तक जबाव मांगा है, जिसमें विफल रहने पर चुनाव आयोग आगे फैसला लेगा. वहीं कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने संबित पात्रा पर ट्विटर पर फर्जी वीडियो पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दे चुके हैं.

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने पर 24 घंटे के लिये चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया है. आयोग द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, प्रवेश वर्मा बुधवार शाम छह बजे से अगले 24 घंटे तक प्रचार नहीं कर सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार का अंतिम दिन है. आयोग ने विवादित बयान देने के मामले में पिछले सप्ताह ही वर्मा को 96 घंटे तक प्रचार करने से प्रतिबंधित किया था.

Share Now

\