दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी के उम्मीदवार पर सबकी नजर

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी 2020 को नतीजे आएंगे.

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले दो बार नई दिल्ली सीट से विधायक बने है. इसलिए वह तीसरी बार इस सीट से जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। वर्ष 2012 में आम आदमी पार्टी बनने के बाद पहली बार हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा था. साथ ही उन्होंने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल बोले-अगर जनता को लगता है हमने काम किया तो वोट दें, वरना ना दें

बता दें कि नई दिल्ली सीट पर 1 लाख 44 हजार 509 वोटर हैं. जिसमे पुरुष वोटरों की संख्या 79047 और महिला वोटरों की संख्या 65461 हैं. इसके साथ ही 80 साल के ऊपर  2301 वोटर हैं. वही करीब 10 हजार वोटर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी सिर्फ 3 सीट जीतने में सफल हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. उसका खाता भी नहीं खुल सका था.

Share Now

\