दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अब तक नामांकन नहीं दाखिल कर पाए हैं अरविंद केजरीवाल, सीएम का टोकन नंबर-45
. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने के लिए जामनगर हाउस पहुंचे हैं. वही उन्हें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं और मुझे टोकन नंबर 45 मिला है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) नामांकन दाखिल करने के लिए जामनगर हाउस पहुंचे हैं. वही उन्हें इसके लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं और मुझे टोकन नंबर 45 मिला है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल कल यानि सोमवार को रोड शो के दौरान जाम में फंस गए थे और अपना नामांकन नहीं दाखिल कर पाए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नामांकन भरने के लिए चुनाव आयोग ने 3 बजे तक समय दिया हुआ था. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल अब मंगलवार को करेंगे नामांकन दाखिल
ANI का ट्वीट-
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन का मंगलवार आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक नामांकन नहीं भर पाए हैं. इसी मसले आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि निर्वाचन दफ्तर के बाहर 35 लोग लाइन में लगे हुए हैं. इसके साथ ही वो सीएम केजरीवाल को नामांकन नहीं भरने देंगे. इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी के लोग है.