दिल्ली: हिरासत में लिए गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता सहित कई अन्य नेता, केजरीवाल सरकार के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
बीजेपी नेता केजरीवाल सरकार के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल में सिर्फ दिल्ली के मरीजों का इलाज कराने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली बीजेपी का जिम्मा संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आदेश गुप्ता अन्य बीजेपी नेताओं के साथ दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों के इलाज को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejariwal Govt) के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने आदेश कुमार गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पुलिस ने पार्टी के दूसरे नेताओं को भी हिरासत में लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता केजरीवाल सरकार के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल में सिर्फ दिल्ली के मरीजों का इलाज कराने का फैसला किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ये फैसला लिया है. यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में राष्ट्रीय राजधानी के लोग ही इलाज करा सकेंगे: CM अरविंद केजरीवाल.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता हिरासत में-
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि केंद्र संचालित अस्पतालों को छोड़कर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोग ही इलाज करा सकेंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा, '90 प्रतिशत से अधिक लोग चाहते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का ही इलाज हो. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से दिल्ली के सभी बॉर्डर खोल दिए जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने सोमवार से दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं (Delhi Border) को फिर से खोलने का फैसला लिया है. सोमवार से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से जुड़ी सीमाएं लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएंगी.