दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता जहां जश्न में डूबे थे. वहीं एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल महरौली (Mehrauli) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव (MLA Naresh Yadav) के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता (Party volunteer) की मौत हो गई है. दूसरा शख्स इस फायरिंग में घायल हो गया. विधायक नरेश यादव के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब वे दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिस चौक से गुजर रहे थे. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मेहरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव. वहीं इस घटना के बाद नरेश यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं, मुझे नहीं पता की यह घटना किसने की. लेकिन हमारे काफिले पर 4 राउंड फायरिंग हुई. आशा करता हूं पुलिस जल्दी से इस मामले को हल करेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा:-
मेहरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 11, 2020
फायरिंग के बाद नरेश यादव ने कहा:-
Naresh Yadav, AAP MLA: The incident is really unfortunate. I don't know the reason behind the attack but it happened all of a sudden. Around 4 rounds were fired. The vehicle I was in was attacked. I am sure if Police inquires properly they will be able to identify the assailant. https://t.co/M5mpJm7ljp pic.twitter.com/kzwbql6lmP
— ANI (@ANI) February 11, 2020
इस घटना के बाद पुलिस ने कहा:-
Southwest Addl DCP Ingit Pratap Singh on firing on the convoy of AAP MLA, Naresh Yadav last night: The investigation so far reveals that there was one assailant. Naresh Yadav wasn't the target.The assailant had specifically come to target the man who was shot dead (AAP volunteer) pic.twitter.com/Kzxc06hVZy
— ANI (@ANI) February 12, 2020
वहीं इस बीच यह भी खबर आ रही है कि इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. महरौली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में नरेश यादव ने बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर कब्जा की है. इसके साथ दिल्ली में आप की यह तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.