राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शराबी पुजारी गिरफ्तार
इस पुरे मामले पर त्रिशूर के एसपी ने कहा कि आरोपी जयारमन ने यह सब शराब के नशे में कहा. सुबह जब उसका नशा उतरा तो उसे कुछ भी याद नहीं रहा.
नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार केरल में त्रिशूर पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया है जिसने शराब के नशे में राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी दे दी. त्रिशूर के एक मंदिर के पुजारी जयारमन ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहा कि राष्ट्रपति की हत्या कर दी जाएगी. इस धमकी के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई फोन को ट्रेस किया. इसके बाद जयारमन को हिरासत में ले लिया गया.
इस पुरे मामले पर त्रिशूर के एसपी ने कहा कि आरोपी जयारमन ने यह सब शराब के नशे में कहा. सुबह जब उसका नशा उतरा तो उसे कुछ भी याद नहीं रहा. हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर आ रहे हैं. इसे देखते हुए आरोपी पुजारी को हिरासत में ही रखा गया है. साथ ही राष्ट्रपति के वापस जाने के बाद उसे छोड़ा जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही पीएम नरेन्द्र मोदी पर ‘‘रासायनिक हमले’’ की धमकी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन करने के आरोप में भी पुलिस ने मुंबई से 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था. सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करने वाले काशीनाथ मंडल को DB मार्ग पुलिस ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था.बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.