छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सली हमले में MLA भीमा मंडावी समेत 5 की मौत, CM ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

काफिले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी भी मौजूद थे.

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला (Photo Credits: ANI)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में मंगलवार को नक्सलियों (Naxals) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के काफिले पर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट (Blast) किया है. इस काफिले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी (Bheema Mandavi) भी मौजूद थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि लगभग 50 मीटर सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एंटी-नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी. सुंदर राज ने बताया कि हमारे पास जानकारी है कि आज शाम दंतेवाड़ा में हुए आईईडी ब्लास्ट में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हो गई है. यह एक शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट था.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी की. ये हमला दंतेवाड़ा जिले के कुआंकोडा और श्यामगिरी के बीच हुआ है. फिलहाल हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.  यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के 4 जवान शहीद

इससे पहले दंतेवाड़ा में ही नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था जबकि चार जवान घायल हो गए थे. दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा क्षेत्र का इलाका है और यहां पर आगामी 11 अप्रैल को मतदान होना है.

Share Now

\