नई दिल्ली. बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) ने भारी तबाही मचाई है.राज्य में तूफान की चपेट में आने से 80 लोगों की जान गई है. इसके साथ ही सूबे के सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के आग्रह पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया हैं. इस दौरान ममता बनर्जी भी उनके साथ मौजूद रही. इससे पहले उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. हवाई सर्वे के बाद पीएम मोदी ने 1 हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए. इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तत्काल राज्य सरकार को कठिनाई न हो इसके लिए 1000 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से व्यवस्था की जाएगी. साथ-साथ जिन परिवारों ने अपने स्वजन खोए हैं उन परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रु और जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हजार रु की सहायता दी जाएगी.
बीजेपी का ट्वीट-
Rs. 2 lakh would be given to the next of kin of the persons deceased and Rs. 50,000 each to the persons who got seriously injured due to the cyclone in parts of West Bengal: PM Shri @narendramodi
— BJP (@BJP4India) May 22, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री जी के साथ मैंने प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने मौजूदा स्थिति पर भी मुझे जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बंगाल जल्द से जल्द इस संकट की घड़ी से तेजी से आगे बढ़े इसके लिए केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी. बंगाल को जो भी आवश्यकता हो उनको पूर्ण करने के लिए भारत सरकार पश्चिम बंगाल की मदद में खड़ी रहेगी. यह भी पढ़े-Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृतकों के परिजनों को देगी ढाई लाख रुपये का मुआवजा
ANI का ट्वीट-
Rs 1000 crore allocated by central government for immediate assistance of West Bengal in the wake of #CycloneAmphan: PM Modi pic.twitter.com/HPYDMtnn5K
— ANI (@ANI) May 22, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि पुनर्वास और पुनर्निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा. हम सभी चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल आगे बढ़े. इस कठिन समय में केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया इस समय एक संकट के जूझ रही है और भारत भी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना वायरस की लड़ाई में जीतने का मंत्र और साइक्लोन में जीतने का मंत्र दोनों पूरी तरह एक दूसरे के विपरीत हैं.