Cyclone Amphan: अमित शाह ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से की बात, कहा- केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगी हर मदद

भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान अम्फान की तेज रफ्तार को देखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार यानि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अम्फान साइक्लोन के बारे में बात किया.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal ) के ऊपर चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) की तेज रफ्तार को देखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार यानि आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अम्फान साइक्लोन के बारे में बात किया. गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आश्वासन दिया है कि केंद्र राज्य की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है और पहले से ही राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तैनात कर दिया है.

इसके अलावा उन्होंने ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से भी अम्फान चक्रवात पर बात की और सभी जरूरी तैयारियों की समीक्षा कर इस संकट की घड़ी में उनकी हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया.

यह भी पढ़ें- Cyclone Amphan: कमजोर होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदला ‘अम्फान’

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साइक्लोन के खतरे को पहले ही भापते हुए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी और पूरी तैयारियों का जायजा लिया है. इस बैठक में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के कई अधिकारी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात से प्रभावित होने वाले प्रदेशों को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है.

वहीं एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बीते सोमवार को बताया था कि अम्फान साइक्लोन 20 मई को भारतीय तटों पर पहुंचेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. एसएन प्रधान का कहना है कि भारत में ऐसा प्रचंड चक्रवातीय तूफान इससे पहले साल 1999 में आया था.

Share Now

\