लोकसभा चुनाव 2019: पीएम को क्लीन चिट देने पर भड़की कांग्रेस, MCC को बताया 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट'

पीएम मोदी (PM Modi) को क्लीन चिट दिए जाने पर कांग्रेस ने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट मॉडल (Code Of Conduct Model) अब 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' बन गया है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनाव आयोग से क्लीन चिट (Clean Chit) मिलने पर कांग्रेज में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. कांग्रेस (Congress) नेता लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग (Election Comission) ने मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन वाले मामले में पीएम मोदी (PM Modi) को क्लीन चिट दी थी. इसके साथ ही मंगलवार को आयोग ने कहा था कि पीएम ने रैली में भाषण देते हुए आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया था.

पीएम मोदी (PM Modi) को क्लीन चिट दिए जाने पर कांग्रेस (Congress) ने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट मॉडल (Code Of Conduct Model) अब 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' बन गया है. इस मामले में आज कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट, नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन

सुरजेवाला ने अपने ट्विट में लिखा, ‘हमलोग काफी दुखी हैं कि आर्टिकल 324 और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के बावजूद पीएम को चुनाव आयोग ने छोड़ दिया. मोदी जी और दूसरों के लिए अलग-अलग कानून नहीं हो सकता. अब ये साफ हो गया है कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट 'मोदी कोड ऑफ कंडक्ट' बन गया है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा (Wardha)  में चुनावी रैली के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगा था. कांग्रेस (Congress) ने पीएम मोदी (PM Modi) की चुनाव आयोग में शिकायत की थी. उनका आरोप था कि पीएम मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) से चुनाव लड़ने पर अपरोक्ष रूप से सवाल उठाए थे. लेकिन आयोग ने पीएम (PM Modi) का भाषण को सुनने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी.

Share Now

\