PM Modi के कोरोना वैक्सीन लगवाते ही बीजेपी आक्रामक, रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा जब देश एक हो सकता है तो क्या हम नहीं हों सकते
रविशंकर प्रसाद और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 01 मार्च 2021. देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाई है. वैक्सीन को लेकर विपक्ष की तरफ से कई सवाल खड़े किये गए हैं. मोदी के वैक्सीन लगवाते ही बीजेपी आक्रामक हो गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब देश एक हो सकता है तो क्या हम नहीं हों सकते.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग जो सवाल कर रहे थे कि मोदी जी टीका कब लगवाएंगे, उन लोगों को मोदी जी ने आज जवाब दिया है. मैं आज विपक्ष के लोगों से एक अपील करूंगा, अगर कोरोना की लड़ाई में देश एक हो सकता है तो क्या हम लोग एक नहीं हो सकते. यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर दिया अलग संदेश, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- लोगों के बीच वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है वह खत्म होगा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष लगातार कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाता रहा है ऐसे में पीएम मोदी ने भारत बायोटेक कोवैक्सीन लगवाकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की है. पीएम मोदी ने इसकी तस्वीर भी साझा की है. उन्होंने देशवासियों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.