नई दिल्ली, 17 नवंबर. राजधानी दिल्ली (COVID-19 Updates in Delhi) में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामलों में तेजी आयी है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कोरोना प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाने का संकेत दिया है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास प्रस्ताव भी भेजा हुआ है.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते अब अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे. उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज़ हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाज़त दी जाए. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया
ANI का ट्वीट-
Since cases are rising in Delhi, we are sending a general proposal to Central Govt, that if required, Delhi Govt can implement shutting down those markets for few days, where norms are not being followed & they are becoming a local #COVID19 hotspot: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/uCicqhiXGE
— ANI (@ANI) November 17, 2020
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सरकारी और निजी हॉस्पिटल में बेड की पर्यात संख्या मौजूद है. साथ ही आईसीयू वाले बेड कम थे जिसे लेकर केंद्र ने हमारी मदद की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते सभी सरकारें एक साथ मिलकर काम कर रही हैं.













QuickLY