राहुल गांधी ने कोरोना से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख के निधन पर जताया दुख
कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित गुजरात (Gujarat) के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद बदरुद्दीन शेख का रविवार को निधन हो गया है. बताना चाहते हैं कि वे कुछ समय पहले कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. अहमदाबाद के बेहरामपुरा क्षेत्र से पार्षद ने करीब दो सप्ताह पहले अपनी टेस्ट कराई थी जिसमें कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्षद बदरुद्दीन शेख के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप देशभर में जारी है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संक्रमित गुजरात (Gujarat) के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्षद बदरुद्दीन शेख (Corporator Badruddin Sheikh) का रविवार को निधन हो गया है. बताना चाहते हैं कि वे कुछ समय पहले कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. अहमदाबाद के बेहरामपुरा क्षेत्र से पार्षद ने करीब दो सप्ताह पहले अपनी टेस्ट कराई थी जिसमें कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. तब से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने पार्षद बदरुद्दीन शेख के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख जी का कोरोना संक्रमण से निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ. दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से संक्रमित गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख का निधन, सदमे में पार्टी
राहुल गांधी ट्वीट-
वहीं स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 27,892 पहुंच गई है, जिसमें 20 हजार 835 एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही अब तक 6185 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 872 लोगों की मौत हुई है.