उत्तर प्रदेश में कोरोना से जंग के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सभी जिलों में एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने के निर्देश
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच उत्तर प्रदेश सीएमओ द्वारा बताया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज को उपचार हेतु कोविड चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए. उन्होंने समस्त जनपदों में एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि के भी निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच उत्तर प्रदेश सीएमओ (Uttar Pradesh CMO) द्वारा बताया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज को उपचार हेतु कोविड चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए. उन्होंने समस्त जनपदों में एम्बुलेंस की संख्या में वृद्धि के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सीएमओ द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद स्तर पर इंटीग्रेटड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर स्थापित करते हुए इसके माध्यम से एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन, मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्वे कार्य सहित कोविड-19 की रोकथाम सम्बन्धी समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी की जाए.
बात करें उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजधानी दिल्ली के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. प्रदेश में मौजूदा समय में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 4 सौ 45 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 हजार 84 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 27 हजार 6 सौ 34 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने गुजरात में कोरोना वायरस की जांच बढ़ाये जाने का अनुरोध किया
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच चूका है. देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10.38 लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में आज सुबह एक बार फिर 34 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 34,884 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,38,716 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 671 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 26,273 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 6,53,751 लोग ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 3,58,692 सक्रिय मरीज हैं.