Rahul Gandhi on COVID-19 Vaccine: कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले-भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा

देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन मार्केट में जल्द आने की उम्मीद है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. राहुल गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं की तरफ से मोदी सरकार पर जवाबी हमले हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि भारत COVID-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) मार्केट में जल्द आने की उम्मीद है. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना मामलों को लेकर शुरू ही विपक्ष में काबिज कांग्रेस हमलावर है. राहुल गांधी सहित कई कांग्रेसी नेताओं की तरफ से मोदी सरकार (Modi Govt) पर जवाबी हमले हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि भारत COVID-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत COVID-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा. इसके साथ ही एक सही रणनीति की आवश्यकता है ताकि वैक्सीन की उपलब्धता, कीमत और वितरण पर काम किया जा सके. भारत सरकार को इसे लेकर काम करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Targets Modi Government on Jobs: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज- गलत नीतियों से 14 करोड़ लोग बेरोजगार, दो करोड़ जॉब देने का था वादा

राहुल गांधी का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 24 लाख 61 हजार 191 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 6 लाख 61 हजार 595 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 17 लाख 51 हजार 555 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि 48 हजार 40 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.

Share Now

\