कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जुबानी हमला किया है. इस बार राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि देश के युवाओं के मन की बात. रोज़गार दो, मोदी सरकार! आप भी अपनी आवाज़ युवा कॉंग्रेस के Rozgar Do के साथ जोड़कर, सरकार को नींद से जगाइये. ये देश के भविष्य का सवाल है. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, 'जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उन्होंने हिन्दुस्तान के युवाओं से वादा किया था कि वह हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे.
राहुल गांधी वीडियो में कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की नीतियों ने हिंदुस्तान के 14 करोड़ युवाओं को बेरोजगार बना दिया है. उनकी नीतियों में नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडाउन. इन तीन चीजों ने हिंदुस्तान के आर्थिक स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया है. रोजगार खत्म होने के मुद्दे को उठाने के लिए युवा कांग्रेस अब सड़कों पर उतर रही है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं. माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी. गुमशुदा लिस्