नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्षण दिखने के बाद गुरुग्राम (Gurugram) के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. फिलहाल वृस्तित जानकरी की प्रतीक्षा की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता संबित पात्रा को गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया. उन में कोविड-19 के लक्षण नजर आए है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज
उल्लेखनीय है कि संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला बीजेपी का एक लोकप्रिय चेहरा हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने आज भी कई ट्वीट किए है. Coronavirus: कांग्रेस नेता संजय झा कोरोना से संक्रमित, मुंबई में हुए होम क्वॉरेंटाइन
अगर संबित पात्रा में कोविड-19 की पुष्टि होती है, तो पात्रा वायरस से संक्रमित होने वाले राष्ट्रीय पार्टी के दूसरे प्रमुख प्रवक्ता होंगे. पिछले सप्ताह कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा (Sanjay Jha) कोरोना वायरस की जद में आ गए. वह अभी सेल्फ क्वारंटाइन में है.
इस हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में चव्हाण पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं.