कोरोना संकट के बीच तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम चंद्रशेखर राव ने Zomato और Swiggy पर भी लगाई रोक

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में जारी लॉकडाउन को सात मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी.

सीएम चंद्रशेखर राव File image | (Photo Credits: PTI)

हैदराबाद. कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम देश में जारी है. भारत के हर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है. इसी बीच तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 5 मई तक बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. इसके साथ ही राज्य में जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) जैसे फूड डिलीवरी सर्विस पर भी रोक लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि सूबे के सीएम ने यह निर्णय राजधानी दिल्ली में एक डिलीवरी बॉय के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लिया है.

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन को सख्त तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से राज्य में फूड डिलीवरी ऐप के संचालन की अनुमति नहीं होगी. यह भी पढ़े-तेलंगाना: लॉकडाउन के चलते अस्पताल नहीं पहुंच पाई महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि तेलंगाना में कोरोना की चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से कुल संक्रमित मरीजों की  844 हो गई है. वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार के पार चली गई है. कोविड-19 के चलते 519 लोगों की मौत हुई है. भारत में मौजूदा समय में 13 हजार 295 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 2302 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

Share Now

\