कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट- मेरे सम्मान में 5 मिनट खड़े रहने की मुहिम गलत, अगर मुझे सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठाए
कोरोना वायरस का कहर भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच आज खबर सामने आई है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. बताना चाहते है कि इसे लेकर मोदी सरकार की तरफ से औपचारिक कोई बयान सामने नहीं आया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर भारत में जारी है. कोविड-19 से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी बीच आज खबर सामने आई है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने पर विचार कर रही है. बताना चाहते है कि इसे लेकर मोदी सरकार की तरफ से औपचारिक कोई बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट किया है कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए. पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है.
प्रधानमंत्री ने अन्य ट्वीट में अपील करते हुए लिखा कि हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता. यह भी पढ़े-14 अप्रैल को नहीं खत्म होगा लॉकडाउन? ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी ने दिए संकेत
पीएम मोदी का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि भारत कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार चली गई है. 149 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. बताना चाहते है कि देश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 5,194 हो गई है. जिनमें 4,643 एक्टिव केस है और 402 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं.