केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित आज 9 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंची 118
कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 के पार चली गयी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के साथ संबोधन में लॉकडाउन को 21 दिनों तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 122 हो गई है. वही ताजा जानकारी के अनुसार केरल में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus)से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 600 के पार चली गयी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देश के साथ संबोधन में लॉकडाउन (Lockdown) को 21 दिनों तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिला है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 122 हो गई है. वही ताजा जानकारी के अनुसार केरल (Kerala) में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 दुबई से, 1 यूके से और 1 फ्रांस से यात्रा करके भारत लौटा है. इन आंकड़ों के साथ ही सूबे में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है. यह भी पढ़े-केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला
ANI का ट्वीट-
केरल के ताजा हालात को देखते हुए सीएम पिनराई विजयन ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान सोमवार को ही किया है. इसके तहत राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. वही तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है.