कोरोना वायरस का कहर: पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से निजी लैब और अस्पताल में टेस्ट की मांगी अनुमति, रात से बसों की आवाजाही होगी बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी /मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 169 से ज्यादा पहुंच गई है. ऐसे में यह वायरस और भी न फैले इसलिए केंद्र सरकार समेत राज्य की सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार से निजी अस्पतालों और लैब में टेस्ट कराने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. वहीं रिपोर्ट की माने तो पंजाब की सरकार आज रात से सभी सरकारी और प्राईवेट बसों को बंद कर दिया है. जिसके बाद आज रात से पंजाब की सड़कों पर कोई सरकारी या प्राईवेट बस  31 मार्च तक नहीं चलेगी. यही नहीं राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित करने का फैसला भी किया गया.

बता दें कि पंजाब में नवांशहर जिले के एक अस्पताल में एक शख्स की मौत हो गई है. जान गंवाने वाला 72 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स दो हफ्ते पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था और सीने में बहुत तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों से 18 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या गुरुवार तक 169 पर पहुंच गई. वहीं देश के भीतर तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी, दिल्ली और तीसरी मौत मुंबई में हुई है.

पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे बात

कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या और उसपर रोक लगाने के लिए कैसे उपाय किए जाएं. उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय पर चर्चा करेंगे. यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. इससे अलावा कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.