केरल में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया सामने, 25 का इलाज जारी: सीएम पिनराई विजयन

कोविड-19 का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोरोना वायरस से जंग में केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालात हैं उसे देखते हुए देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. इसी बीच केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.राज्य में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. सूबे के सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि अब कोरोना के 25 मामले ही राज्य में हैं.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से जंग में केंद्र सहित राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना को लेकर जो मौजूदा हालात हैं उसे देखते हुए देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को 17 मई तक बढ़ाया गया है. इसी बीच केरल (Kerala) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.राज्य में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. सूबे के सीएम पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बताया 25 लोगों का इलाज चल रहा है.

बता दें कि सीएम पिनराई विजयन ने  बुधवार जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य में कोई नया संक्रमण प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट भी नहीं है. उन्होंने कहा था कि कोट्टायम से चार, इदुक्की से एक और पथनमठित्ता से एक व्यक्ति उपचार के बाद संक्रमण फ्री हो गया है.राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 503 पहुंच गई है. जिसमें चार की मौत हुई है. जबकि 469 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. यह भी पढ़े-केरल में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

ANI का ट्वीट-

वहीं राज्य में लगभग 14,670 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 268 लोग विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है.बुधवार तक कुल 34,500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 34,063 की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

गौरतलब है कि भारत कोरोना पीड़ितों की संख्या 52,952 चली गई है. देश में अब 35,902 कोविड-19 के सक्रिय केस हैं. जबकि 15,266 लोग अस्पताल से इलाज कराकर ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर चले गए हैं. इसके साथ ही गुरुवार सुबह तक पुरे देश में मृतकों की संख्या 1783 पहुंच गई है.

Share Now

\