Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रमुख जगहों पर काम कर रहे लोगों के बीच भय का माहोल है और ऐसे में लोग अपने घर वापस लौटने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. इसी बीच अब रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. अलग-अलग राज्यों के लिए निकलने वाली गाड़ियों में आम दिनों से भी ज्यादा यात्री सफर करते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां केंद्र सरकार (Central Government) ने लोगों ने भीड़ न करने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है वहीं रेलवे स्टेशनों का नजार सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
ऐसे में अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट करके लोगों से विनंती की है कि वें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कम से कम करें. ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, "ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी ट्रेन और स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे है। मैं लोगों से request करना चाहूंगा कि ऐसा न करें।। जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो अभी ट्रैन से सफ़र न करें। अपने आपको और अपने सह-यात्रियों को ख़तरे में न डाले। सरकार pro-active कदम उठा रही है।उनका साथ दें।"
ऐसा देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी ट्रेन और स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे है। मैं लोगों से request करना चाहूंगा कि ऐसा न करें।। जब तक बिल्कुल ज़रूरी न हो अभी ट्रैन से सफ़र न करें। अपने आपको और अपने सह-यात्रियों को ख़तरे में न डाले। सरकार pro-active कदम उठा रही है।उनका साथ दें। https://t.co/6celT62fvG
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 21, 2020
ऋतिक के इस ट्वीट को पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी अपने ट्विटर पर रिट्वीट किया है. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने में बॉलीवुड ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के लिए कई सारे मैसेजेस पोस्ट किये हैं.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) की पहल का समर्थन करते हुए रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'souza) के साथ एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से घरों के भीतर रहने का आग्रह किया है.