कोरोना वायरस का असर: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, COVID-19 के चलते यूरोप से अमेरिका यात्रा पर 30 दिन की लगाई रोक

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है. हर देश अपनी तरफ से इस वायरस से कैसे बचा जाए इसके लिए कोशिश में जुटा हुआ है. इसके लिए एहतियातन कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन. चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में अपना कहर मचाया हुआ है. हर देश अपनी तरफ से इस वायरस से कैसे बचा जाए इसके लिए कोशिश में जुटा हुआ है. इसके लिए एहतियातन कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने एक बड़ा ऐलान किया है. इससे पहले ईरान (Iran) में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका (United States) ने ईरान से अपने सभी कैदियों को छोड़ने की मांग की थी. ऐसी खबर मीडिया में सामने आयी हैं कि ईरान की जेलों में भी कोविड-19 फैल गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अनुसार यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन के लिए रोक लगाने का फैसला किया गया है. अमेरिका ने यह निर्णय WHO द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद लिया है. इस खतरनाक वायरस से अब तक पूरी दुनिया में 4 हजार 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार नए नियम शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगे. सरकार ने यह फैसला स्वास्थ्य संकट से बचने के मद्देनजर लिया हुआ है. यह भी पढ़े-मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मामले आए सामने, महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 11 पहुंची

ANI का ट्वीट-

वही बुधवार को भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के मद्देनजर 15 अप्रैल तक सभी टूरिस्ट वीजा रद्द कर दिए हैं. मोदी सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार राजनयिक, आधिकारिक, संयुक्त राष्ट्र/ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, कामकाजी और प्रोजेक्ट वीजा के अलावा सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित किए जा रहे हैं. यह निलंबन 13 मार्च से लागू होगा.

Share Now

\