All Party Meeting in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ प्रदुषण ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं तो दूसरी तरफ कोविड-19 के मामले बढ़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र के साथ मिलकर अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के ताजा हालात को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
नई दिल्ली, 19 नवंबर. राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ प्रदुषण ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं तो दूसरी तरफ कोविड-19 के मामले बढ़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र के साथ मिलकर अपने स्तर पर काम कर रही है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना के ताजा हालात को लेकर आज सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है.
बता दें कि सीएम केजरीवाल द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे. साथ ही कोरोना महामारी को लेकर जो दिल्ली में हालात हैं उस पर चर्चा होगी. वैसे दिल्ली में कोरोना ने अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजधानी में बुधवार को एक दिन के भीतर 7 हजार 486 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 131 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 7,486 नए केस, अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें, संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने का प्रतिशत 12.03 है जबकि इससे ठीक होने वालों की रिकवरी रेट 89 फीसदी है. दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 5 लाख के पार जा चुकी है. इससे पहले सबसे अधिक कोरोना के मामले 11 नवंबर को सामने आए थे.