नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिन से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार के साथ ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) परेशान है. क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में इलाज को लेकर दिक्कत आ सकती हैं. कोरोना को लेकर खबर दिल्ली से है कि बुधवार को 7486 नए केस पाए गए हैं. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. दिल्ली के एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने पर हडकंप मच गया है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के अनुसार बुधवार को कोरोना के 7486 मामले पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 लाख पहुंच गई है. जिसमें 42,458 एक्टिव मामले और 4,52,683 ठीक होने वाले और 7,943 मौतें शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली की कुल आबादी करीब 2 करोड़ हैं. ऐसे में इतनी कम आबादी के बीच कोरोना के मामले 5 लाख के पार पहुंच जाना किसी मुसीबत से कम नहीं हैं. हालांकि दूसरी राज्यों में जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल में कोरोना के मामले इससे ज्यादा हैं. लेकिन इन राज्यों की संख्या दिल्ली के कई गुना ज्यादा हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया
दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 131 की मौत:
7,486 new positive cases 6,901 recoveries and 131 deaths reported in #Delhi in the last 24 hours
The total number of #COVID19 cases in Delhi stands at 5,03,084 including 42,458 active cases, 4,52,683 recoveries and 7,943 deaths pic.twitter.com/Jexqx9sTOT
— ANI (@ANI) November 18, 2020
हालांकि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी की दिल्ली में आई दूसरी लहर को कैसे रोका जा सके हर संभव कदम उठा रही है. कोरोना के मामलों को रोकने के लिए लिए सरकार की तरफ से संक्रमण के रोकथाम के लिए टारगेट टेस्टिंग की जा रही है. इसके जरिए दिल्ली में छोटे-छोटे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोरोना जांच की जाएगी. पूरी दिल्ली में मोबाइल टेस्टिंग वैन भी उतारी गई हैं
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए ही केंद्र सरकार की तरफ गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को एक मीटिंग बुलाई थी. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. मीटिंग में दिल्ली कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हुई. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली में इलाज के लिए हर संभव मदद करने का भरोषा देते हुए कहा कि अगले दो दिन में कोरोना मरीजों की इलाज के लिए दिल्ली सरकार को साढ़े सात सौ आईसीयू बेड की व्यवस्था करवाई जायेगी.