कोरोना संकट: पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र, राज्य में 'अडवांस सेंटर फॉर वायरॉलजी' खोलने के लिए 550 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा
कोरोना वायरस महामारी का कोहराम भारत में थमा नहीं है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना के चलते पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आज ही लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच अब खबर है कि राज्य के मुक्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने राज्य में 'एडवांस सेंटर फॉर वायरॉलजी' खोलने के लिए 550 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा है.
चंडीगढ़. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम भारत में थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना के चलते पंजाब (Punjab) की कांग्रेस सरकार ने आज ही लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच अब खबर है कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने केंद्र सरकार (Modi Govt) को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने राज्य में 'एडवांस सेंटर फॉर वायरॉलजी' खोलने के लिए 550 करोड़ रुपये की राशि देने का प्रस्ताव रखा है.
बता दें कि सीएम ने यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखा है. जिसमे उन्होंने यह भी कहा है की इसके लिए जमीन उनकी सरकार मुफ्त में देगी. लॉकडाउन का फैसला करने वालाओडिशा के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है.सरकार ने राज्य में मास्क पहनना भी गुरुवार से ही अनिवार्य किया है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन और कर्फ्यू
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं और यह संख्या 132 पहुंच गई है. साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 11 मरीजों की मौत हुई है. वही मोहाली जिले के जवाहरपुर गांव में शुक्रवार को 10लोग COVID-19 से संक्रमित पाए गए जिससे इलाके में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 32 हो गई है.