नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से लगभग पूरी तरह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चूका है. बात करें केरल (Kerala) के बारे में तो वहां शुक्रवार यानि आज कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ केरल में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या बढ़कर 176 हो गई है. इनमें कासरगोड (Kasaragod) से 34, कन्नूर (Kannur) से 2 और त्रिशूर (Thrissur), कोझीकोड (Kozhikode) और कोल्लम (Kollam) से 1-1 नया मामला सामने आया है. इस खबर की पुष्टि सूबे के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने की.
बता दें कि कोरोना से देश के 25 राज्य प्रभावित हैं. महाराष्ट और केरल के अलावा आंध्र प्रदेश में 11, बिहार में 6, छत्तीसगढ़ में 6, दिल्ली में 35, गुजरात में 42, हरियाणा में 16, हिमाचल प्रदेश में 3, कर्नाटक में 55, मध्य प्रदेश में 20, पंजाब में 33, राजस्थान में 39, तमिलनाडु में 20 और तेलंगाना में 34 केस आए हैं.
39 new #COVID19 positive cases reported in Kerala. 34 from Kasargod, 2 from Kannur and one each from Thrissur, Kozhikode, and Kollam. This takes the total positive cases in the state to 176, including 12 discharged patients: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/hU4jGEimBe
— ANI (@ANI) March 27, 2020
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के डर से महाराष्ट्र से यूपी भाग रहे 40 मजदूर ट्रक से पकड़े गए, सभी के खिलाफ केस दर्ज
गौरतलब हो कि चीन में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस महामारी दुनिया के बाकी देशों में भी तेजी से फैलता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक लाख 20 हजार लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.