यूपी एसेंबली की गैलरी में वीर सावरकर की फोटो लगाने पर गरमाई सियासत
विनायक दामोदर सावरकर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 20 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद फोटो गैलरी में वीर सावरकर का चित्र लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. सावरकर को हिंदुत्व के जनक के रूप में भी जाना जाता है. फोटो गैलरी का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किया था. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने यूपी काउंसिल के चेयरमैन रमेश यादव को पत्र लिखकर सावरकर की तस्वीर को गैलरी से तत्काल हटाने की मांग की.कांग्रेस एमएलसी ने कहा, फोटो गैलरी में उनकी (सावरकर) फोटो सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. इसे तत्काल हटा दिया जाना चाहिए और इसे भाजपा कार्यालय में रखा जा सकता है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, सावरकर इतने सारे विवादों से घिरे हुए हैं. पूरा देश जानता है कि उन्होंने अंग्रेजों से कैसे माफी की भीख मांगी. भाजपा को इतिहास से सीखना चाहिए. उनकी तस्वीर हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: मोहाबा में टक्कर के बाद खाई में गिरे दो डंपर, तीन लोगों की मौत

आदित्यनाथ, जिन्होंने गैलरी का उद्घाटन किया, ने कहा, सावरकर एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के लिए दो बार आजीवन कारावास की सजा मिली थी.