सोनिया गांधी बनीं अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी का इस्तीफा सीडब्ल्यूसी ने किया मंजूर
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Image: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के नाम को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस शनिवार रात को खत्म हो गया है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) ने यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना है. इसके साथ ही सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने राहुल गांधी से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की लेकिन उन्होंने अपना फैसला बदलने से मना कर दिया. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. और सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बना दिया.

आपको बता दें कि पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए सीडब्ल्यूसी को पांच समूहों में बांटा गया था. इन समूहों ने पार्टी के प्रदेश प्रमुखों, सीएलपी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों से बात की.

इससे पहले दिन में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा था कि वह और राहुल गांधी नए पार्टी प्रमुख का चुनाव करने के लिए सीडब्ल्यूसी में गठित पांच उप-समूहों का हिस्सा नहीं हैं.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद करीब महीनेभर मान-मनौव्वल का दौर चला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को मानने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला. साथ ही राहुल ने गांधी परिवार से किसी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनाने की अपील की.