प्रियंका गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर गुस्साई कांग्रेस, सोमवार को एक साथ पूरे देश में दर्ज होगी FIR

सोमवार को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस सभी राज्यों की राजधानी में FIR दर्ज कराने जा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का महासचिव बनने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ कई बार अपमानजनक बयान दिए हैं.

प्रियंका गांधी (Photo Credit- PTI)

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की प्रत्यक्ष राजनीति में एंट्री के बाद से ही उन पर लगातार राजनीतिक हमले हो रहे हैं. प्रियंका को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने के बाद उन पर कई सियासी हमले जारी हैं. कुछ नेताओं ने तो निजी तौर पर प्रियंका को अपने निशाने पर लिया और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. प्रियंका पर लगातार हो रही टिप्पणियों के बाद अब कांग्रेस जवाबी हमले की तैयारी में है. इसी सिलसिले में आगामी सोमवार को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) सभी राज्यों की राजधानी में FIR दर्ज कराने जा रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का महासचिव बनने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ कई बार अपमानजनक बयान दिए हैं.

राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने कहा है कि देश की राजनीति में महिलाओं की संख्या कम है. साथ ही जो महिलाएं राजनीति में आई भी हैं, उनके खिलाफ दूसरी राजनीतिक पार्टियां आए दिन विवादित बयान देती हैं. सुष्मिता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को लगता है कि व्यक्तिगत हमला करने से महिलाओं का राजनीति में आना कम हो जाएगा. सुष्मिता ने आगे कहा कि महिलाओं पर राजनीतिक ही नहीं बेहद व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की जा रही हैं. जिसका शिकार खुद प्रियंका गांधी भी हो गई हैं. यह भी पढ़ें- Video: जानें क्या है प्रियंका गांधी के ‘नशे’ वाले वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई

पूरे देश में दर्ज होगी FIR

सुष्मिता देव ने बताया कि वह खुद दिल्ली में FIR दर्ज कराएगी और अन्य राज्यों की महिला कांग्रेस अध्यक्ष अपने-अपने प्रदेश में FIR दर्ज कराएंगी. सुष्मिता देव ने ये भी कहा कि ये लड़ाई सिर्फ प्रियंका गांधी के लिए नहीं बल्कि सभी महिलाओं के लिए है, जो राजनीति में अपना भविष्य देखती है. बता दें कि इस कैम्पेन की जानकारी सुष्मिता देव ने ट्वीट के ज़रिए भी दी है.

बीजेपी नेता कर चुके हैं आपत्तिजनक टिप्पणियां

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के निर्णय के बाद से बीजेपी के नेता लगातार उन पर विवादास्पद टिप्पणियां दे रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा था , 'प्रियंका को एक बीमारी है, जो सार्वजनिक जीवन में अनुकूल और उपयुक्त नहीं है. उसको बाईपोलैरिटी (Bipolarity) कहते हैं, यानी उसका हिंसावादी चरित्र दिखाई पड़ता है. लोगों को पीटती है.' वरिष्ठ बीजेपी नेता ने इसके साथ ही कहा कि पब्लिक को पता होना चाहिए कि प्रियंका गांधी कब संतुलन खो बैठेंगी, किसी को पता नहीं है.

इससे पहले बीजेपी के ही नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. शनिवार को उन्होंने कहा था कि 'उनके (कांग्रेस) पास नेता नहीं हैं, इसलिए वो चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं. यह उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है.' वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री विनोद नारायण झा ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि 'कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 'बेहद खूबसूरत' हैं और इसके अलावा उनमें कोई और गुण नहीं है.

Share Now

\