Budget Session: कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश का ही नहीं हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है

राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश ही नहीं, हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है.

राजनीति Bhasha|
Budget Session: कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश का ही नहीं हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है
पेट्रोल और डीजल की कीमत (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रा.com%2Findia%2Fpolitics%2Fcongress-surrounded-the-government-on-inflation-said-not-only-of-the-country-the-budget-of-every-house-is-disturbedr-1273318.html&text=Budget+Session%3A+%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B8+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%88+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%98%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%95%E0%A4%B9%E0%A4%BE-+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%80+%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82+%E0%A4%B9%E0%A4%B0+%E0%A4%98%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%9F+%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86+%E0%A4%B9%E0%A5%88&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">

राजनीति Bhasha|
Budget Session: कांग्रेस ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश का ही नहीं हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है
पेट्रोल और डीजल की कीमत (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस (Petrol) ने पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई (Inflation) को लेकर केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश ही नहीं, हर घर का बजट बिगड़ा हुआ है. उच्च सदन में वित्त विधेयक पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि देश का बजट नहीं हर घर का बजट बिगड़ा है, जिससे लोगों को बहुत दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण परिवार के कमाने वाले सदस्यों को गंवाने वालों से जाकर पूछा जाए कि उनके लिए इस महंगाई की क्या पीड़ा है? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का BJP पर निशाना, बोले- चुनाव खत्म महंगाई शुरू, देश की जनता को ठगा जा रहा है

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में वैयक्तिक वर्ग में आयकर राहत देने की बात कही गयी है किंतु इस बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वेतनभोगी वर्ग ने सबसे अधिक संकट झेले हैं.

गोहिल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण बार बार यह कहती हैं कि 32 देशों ने कोरोना महामारी के दौरान करों की दरें बढ़ायी हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को यह बताना चाहिए कि इन देशों ने कोरोना काल में अपने नागरिकों की कितनी हद तक मदद की है? उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश की सरकार लोगों से कर वसूल कर उन अमीरों की मदद करती है जो अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम हैं, जबकि कर देने वाला वर्ग कोरोना के कारण बुरी तरह परेशान है.’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल के ऊपर उत्पाद कर बढ़ाकर करोड़ों रूपये अर्जित किए हैं. कांग्रेस सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब पेट्रोल एवं डीजल की कीमत बढ़ने पर उन्होंने कई बार मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने की मांग यह कहते हुए ठुकरा दी थी कि केंद्र द्वारा थोपी गयी महंगाई को घटाना उसकी जिम्मेदारी है, राज्य की नहीं.

गोहिल ने कहा कि जो रसोई गैस सिलेंडर 400 रूपये का हुआ करता था, वर्तमान सरकार ने उसे 1000 रूपये तक पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि बजट में सौर ऊर्जा से संबंधित कई सामग्री पर सीमा शुल्क को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार के इस कदम से देश में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिल पाएगा?

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उद्यम सेवा आधारित होता है, लाभ आधारित नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज यदि बीएसएनएल या रेलवे नहीं होता तो छोटे छोटे गांवों में इनकी सुविधा कैसे पहुंच पाती?

उन्होंने कहा कि एक तरफ दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल से कहा जाता है कि वह अपना सारा सामान भारतीय बाजार से खरीदे जबकि निजी कंपनी विदेशी बाजारों से अपना सामान खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में यह उम्मीद कैसे की जा सकती है कि बीएसएनएल निजी दूरसंचार कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर पाएगी? गोहिल ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जियो को जीने दो पर बीएसएनएल को मत मरने दो.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change