कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- किसानों के लिए प्यार दिखावा है

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के लिए प्यार और चिता को दिखावा बताते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र संकट में है और केंद्र सरकार झूठे दावे कर रही है.

कांग्रेस चिन्ह (Photo Credit-IANS)

लखनऊ: कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के किसानों के लिए प्यार और चिता को दिखावा बताते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र संकट में है और केंद्र सरकार झूठे दावे कर रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति (Uttar Pradesh Congress Committee) की प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) ने कहा कि एक हालिया घटना में जहां आगरा में आलू किसान को 19,000 किलोग्राम की अपनी उपज का सिर्फ 490 रुपया मिला. इससे भाजपा सरकार का पर्दाफाश हो गया है.

उन्होंने कहा, "किसान गले तक कर्ज में दबे हुए हैं और दोनों राज्य एवं केंद्र सरकारें ध्यान ही नहीं दे रही है." कांग्रेस नेता ने पश्चिमी यूपी में गन्ना किसानों की दयनीय स्थिति के बारे में कहा कि उनका बकाया नहीं चुकाया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: असमंजस की स्थित में कांग्रेस, राज बब्बर और अजहरुद्दीन दोनों को चाहिए मुंबई से ‘टिकट’

गुप्ता ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा था कि सभी बकाया राशि 30 नवंबर 2018 तक चुका दी जाएगी लेकिन वह अभी तक नहीं हुआ और इसी का नतीजा है कि किसान अपना बिजली का बिल तक नहीं चुकता कर पा रहे, जिस वजह से बिजली विभाग ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया है."

Share Now

\