Congress Attacks PM Modi: कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना, कहा-प्रधानमंत्री को विपक्ष की सरकारें गिराने से फुर्सत मिलती तो वो गिरती अर्थव्यवस्था को संभालते
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली, 17 दिसंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ देश की गिरती अर्थव्यवस्था (Economy), बेरोजगारी सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) और पीएम पर हमलावर नजर आ रही है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को विपक्ष की सरकारें गिराने से फुर्सत मिलती तो वो गिरती अर्थव्यवस्था को संभालते.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को विपक्ष की सरकारें गिराने से फुर्सत मिलती तो वो गिरती अर्थव्यवस्था को संभालते. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रियंका गांधी सहित कई नेता समय-समय पर अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र से सवाल पूछते रहते हैं. यह भी पढ़ें-Randeep Surjewala on Economy: रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर तंज, कहा-गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम 'भगवान' पर लगाना अपराध और नोटबंदी- GST को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ

कांग्रेस का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी, जीएसटी, जीडीपी और देश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस समय -समय पर केंद्र पर हमला बोलती रहती है. वहीं ताजा मामले में केंद्र सरकार कृषि बिल को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है. केंद्र और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है.