कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष- ‘देश बाढ़ से डूब रहा है लेकिन मोदी जी रैलियों में डूबे हैं’
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही रैलियों को लेकर करारा हमला बोला है. इस बार कांग्रेस ने कई राज्यों में मौजूदा बाढ़ वाले हालात को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने कहा कि एक तिहाई देश बाढ़ के पानी में डूबा है, लेकिन मोदी जी रैलियों में डूबे हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही रैलियों को लेकर करारा हमला बोला है. इस बार कांग्रेस ने कई राज्यों में मौजूदा बाढ़ वाले हालात को लेकर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि एक तिहाई देश बाढ़ के पानी में डूबा है, लेकिन मोदी जी रैलियों में डूबे हैं.
राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी कहे जाने पर मचे विवाद पर रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देने के लिए दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसदौरान सुरजेवाला ने कहा कि 2019 की हार को देख प्रधानमंत्री मोदी धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो चुके हैं. इससे पहले भी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियां छिपाने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
ज्ञात हो कि यह पूरा मामला एक उर्दू दैनिक की खबर के बाद सुर्खियों में आ गया. जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी को मुस्लिमों की पार्टी कहा था. हालांकि कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के किसी ऐसे बयान से साफ इंकार कर रही है.
वहीं इस 'मुस्लिम पार्टी' वाली खबर के बाहर आते ही बीजेपी ने पूरे दमखम के साथ कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. आजमगढ़ में अपनी रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर इसको लेकर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा था कि तीन तलाक बिल का समर्थन ना देने के कारण क्या कांग्रेस मुस्लिमों में भी क्या सिर्फ पुरुषों की पार्टी है.