Congress Slams Modi Govt: कांग्रेस का पीएम पर निशाना, कहा- प्रधानमंत्री मोदी के अनियोजित लॉकडाउन के कारण 12 करोड़ भारतीयों ने गंवा दी नौकरी
देश में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ आम लोगों की कमर महंगाई ने तोड़ रखी है. इसके साथ ही कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान बड़ी तादात में लोगों की नौकरियां गई थी और आर्थिक मोर्चे पर भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था. पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी जारी है. इसी बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर बरोजगारी को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अनियोजित लॉकडाउन के कारण 12 करोड़ भारतीयों ने अपनी नौकरी गंवा दी.
नई दिल्ली, 25 फरवरी 2021. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Pandemic) के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ आम लोगों की कमर महंगाई ने तोड़ रखी है. इसके साथ ही कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown in India) के दौरान बड़ी तादात में लोगों की नौकरियां गई थी और आर्थिक मोर्चे पर भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था. पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी जारी है. इसी बीच कांग्रेस (Congress Slams Modi Govt) ने पीएम मोदी पर बरोजगारी को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अनियोजित लॉकडाउन के कारण 12 करोड़ भारतीयों ने अपनी नौकरी गंवा दी.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह एक सच्चाई है कि प्रधानमंत्री मोदी के अनियोजित लॉकडाउन के कारण 12 करोड़ भारतीयों ने अपनी नौकरी गंवा दी. आज देश का युवा रोजगार मांग रहा है; लेकिन मोदी सरकार जुमला सुना रही है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी को घेरा, कहा- देश को PM ने दिए 3 विकल्प- भूख, बेरोजगारी और खुदकुशी
कांग्रेस का ट्वीट-
ज्ञात हो कि देश में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है. दरअसल महाराष्ट्र. केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों से कोविड-19 के केस बड़ी तेजी से सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16,738 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 90 फीसदी के करीब मामले सिर्फ सात राज्यों से है.