फैजपुर (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने वृहस्पतिवार को कहा कि देश की आजादी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ‘‘घर के एक कुत्ते’’ ने भी अपना बलिदान नहीं दिया है. कांग्रेस महासचिव खड़गे महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को यहां संबोधित कर रहे थे. खड़गे ने कहा, ‘‘हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है. इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया. राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. मुझे बताईये कि देश की आजादी के लिए बीजेपी और संघ (नेताओं) के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है.’’
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बीजेपी-शिवसेना सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. सूबे में पार्टी के जन संघर्ष यात्रा का दूसरा चरण चल रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से हर जिले में यह यात्रा निकलने की योजना है. इसका नेतृत्व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस पूरी नहीं कर पाएगी सेंचुरी
सूबे के तमाम वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. कुछ जगहों पर लोगों का अच्छा समर्थन भी मिल रहा है. बहरहाल यह तो अगले साल ही पता चलेगा की इस यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होता है.