राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- शी जिनपिंग से डर कर बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से 'भयभीत' व 'कमजोर' बताया.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से 'भयभीत' व 'कमजोर' बताया. इसे लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने चीन द्वारा जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) प्रमुख मसूद अहजर का नाम वैश्विक आतंकवादी सूची में डाले जाने से रोके जाने के एक दिन बाद मोदी पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "कमजोर मोदी शी से डर गए. चीन के भारत के खिलाफ कार्य पर उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला. नमो की चीन की कूटनीति है: गुजरात में शी के साथ झूला झूलना, दिल्ली में शी को गले लगाना व चीन में शी के आगे झुक जाना."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा- मैं मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करुंगा
संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति बुधवार को चीन द्वारा प्रस्ताव को रोके जाने की वजह से जेईएम प्रमुख को वैश्विक आतंकवादी नामित करने का फैसला नहीं कर सकी. भारत ने इस नतीजे पर निराशा जाहिर की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि वह चीन के कदम से खुश हैं. भारत को पीड़ा में देखकर वह खुश क्यों होते हैं." भाजपा नेता ने पूछा कि राहुल गांधी क्या तब भी यही बात कही थी जब चीन ने 2009 में इस कदम को रोका था, जब देश में कांग्रेस का शासन था.
तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 1960 की कूटनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "यह आपकी (कांग्रेस) विरासत का परिणाम है कि चीन सुरक्षा परिषद का एक सदस्य है."