राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- मसूद अजहर को जेल से किसने किया रिहा
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

हावेरी/कर्नाटक:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बताएं कि वो बीजेपी की सरकार थी जिसने एक भारतीय जेल से जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) को रिहा किया था. उत्तरी कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, “मोदी मुझे समझाएं कि किसने मसूद अजहर को भारतीय जेल से पाकिस्तान भेजा.” जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी के लिये मेरा एक छोटा सा सवाल है. सीआरपीएफ जवानों को किसने मारा? जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख का नाम क्या है? उसका नाम मसूद अजहर है.” उन्होंने कहा कि 1999 में भाजपा की सरकार थी जिसने उसे भारतीय जेल से अफगानिस्तान के कांधार के रास्ते पाकिस्तान भेजा था.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- वे अंबानी की जेब में पैसे डालते हैं, कांग्रेस गरीबों की जेब में डालेगी

उन्होंने कहा, “आप इसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे. आप क्यों नहीं कह रहे कि जिस व्यक्ति ने सीआरपीएफ जवानों को मारा उसे भाजपा ने पाकिस्तान भेजा था...मोदीजी हम आपकी तरह नहीं हैं. हम आतंक के सामने नहीं झुकते हैं. भारत के लोगों के सामने स्पष्ट कीजिए कि किसने मसूद अजहर को भेजा.”

वाजपेयी सरकार के दौरान 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी-814 के बंधक यात्रियों के बदले अजहर को रिहा किया गया था. गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि जब मोदी भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो पूरा देश जानता है कि वह भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जद(एस) का सत्ताधारी गठबंधन मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा और इसे जीतेगा.