नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दिल्ली बैठक में चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खगड़े, सोनिय गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रियंका गांधी, मीरा कुमार, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद आदि कांग्रेस के नेता मौजूद हैं. इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से जो बड़ी खबर आ रही है वह यह है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से यह भी खबर आ रही है. राहुल गांधी ने जब बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की तो कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा कि आपने पार्टी की जीत के लिए काफी मेहनत किया है. चुनाव में हार जीत लगा रहता है. इसलिए आपको अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े: कांग्रेस की करारी हार पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले, मै हैरान हूं- राहुल गांधी ने क्यों नहीं दिया इस्तीफा
Delhi: More visuals from Congress Working Committee(CWC) meeting at party office pic.twitter.com/0yiA3eOx1i
— ANI (@ANI) May 25, 2019
बता दें कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वह 52 सीटों पर सिमट गई है. 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. कांग्रेस के लिए दुःख की बात है पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनाव में खुद की पुस्तैनी सीट अमेठी नहीं बचा पाए. वे इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए