नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने निवास स्थान के समीप बने मतदान केंद्र जाने के लिए पैदल ही निकल गए. एसपीजी कर्मियों और मीडियाकर्मियों के साथ निकले राहुल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में औरंगजेब लेन में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांधी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन भी थे. बीजेपी ने नई दिल्ली से चुनावी मैदान में सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) और आप ने ब्रिजेश गोयल (Brijesh Goyal) को उतारा है.
वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ दम भरा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी व किसानों की हालत है. साथ ही राहुल ने कहा कि नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से अर्थव्यवस्था का जो नुकसान हुआ है वह भी एक बड़ा मुद्दा है.
Congress President Rahul Gandhi after casting his vote: The election was fought on key issues including demonetization, farmer problems, Gabbar Singh Tax and corruption in #Rafale. Narendra Modi used hatred in the campaign and we used love and I am confident love will win pic.twitter.com/gE1BgvQzPc
— ANI (@ANI) May 12, 2019
बता दें कि दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं.