Privilege Motion Against PM Modi: पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर करने पर उठाया कदम
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है. उन्होंने मोदी द्वारा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ किए जाने पर आपत्ति जताई है.
Privilege Motion Against PM Modi: कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है. उन्होंने मोदी द्वारा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ किए जाने पर आपत्ति जताई है. इंडिया एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति पर टिप्पणी की थी. ठाकुर लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण का जवाब दे रहे थे, जिसमें कांग्रेस सांसद ने देश में जाति जनगणना की मांग की थी.
पीएम मोदी ने 'एक्स' पर ठाकुर के भाषण को शेयर करते हुए लिखा कि मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का भाषण अवश्य सुनना चाहिए. तथ्यों और हास्य का एक बेहतरीन मिश्रण, जो इंडिया गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है.
पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
अनुराग ठाकुर का भाषण शेयर करने पर उठाया कदम
कांग्रेस संचार प्रमुख जयराम रमेश ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाषण को शेयर करके 'संसदीय विशेषाधिकार' के उल्लंघन को बढ़ावा दिया है. यह भाषण जिसे बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री 'जरूर सुनने लायक' बता रहे हैं, यह बेहद अपमानजनक और असंवैधानिक है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांंधी से उनकी जाति पूछकर संसदीय बहस के स्तर को और गिरा दिया है.
यहां देखें अनुराग ठाकुर का पूरा भाषण
बता दें, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वह बीजेपी सांसद से माफी नहीं चाहते. वह जितना चाहें उतना गाली दें या अपमानित करें, लेकिन यह न भूलें कि इंडिया गठबंधन इस संसद में जाति जनगणना को जरूर पारित करगी.