अमित शाह के 'संपर्क फॉर समर्थन' पर कांग्रेस का पलटवार, माधुरी दीक्षित-रतन टाटा को पत्र लिखकर बीजेपी के दावों को बताया झूठा

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने आज माधुरी दीक्षित और रतन टाटा को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता से जुड़ने में नाकाम हो रही है.

रतन टाटा और माधुरी दीक्षित (Photo: Instagram & Wikimedia)

मुंबई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुधवार को 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के अंतर्गत बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा से मिलने के एक दिन बाद कांग्रेस ने  दोनों को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में कांग्रेस बीजेपी की ओर से जो भी कहा गया है उसे झूठ करार दिया है और सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. बता दें कि अमित शाह ने बुधवार को  माधुरी दीक्षित और रतन टाटा से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुखिया देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

बहरहाल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने आज माधुरी दीक्षित और रतन टाटा को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने लिखा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और जनता से जुड़ने में नाकाम हो रही है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि सरकार सांप्रदायिक सौहार्द्र स्थापित करने में, आर्थिक मोर्चे और विदेश निति में भी फेल हो गई है.

बता दें कि शाह ने बुधवार को अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इससे पहले वह अपने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश आर.सी. लाहोटी और योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुके हैं. गुरुवार को वे पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मिले. शाह इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम द्वारा गत चार वर्षो में किए गए कार्यो का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं.

Share Now

\