हंगामे के साथ शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने उठाया गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा
अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: आज से संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) शुरु हो गया है और इसकी शुरुआत काफी हंगामेदार रही है. एक ओर जहां मोदी सरकार इस शीतकालीन सत्र में कई विधेयक लाने की तैयारी में है तो वहीं विपक्ष (Opposition) ने कश्मीर, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने लोकसभा (Lok Sabha) में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के एसपीजी सुरक्षा (SPG Cover) हटाए जाने का मुद्दा उठाया. बता दें कि हाल ही में गांधी परिवार समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली गई थी. सरकार ने दलील दी थी कि सुरक्षा एजेंसियों से विचार-विमर्श और खतरों की समीक्षा करने के बाद ही एसपीजी सुरक्षा हटाने का फैसला लिया गया था.

गांधी परिवार और पार्टी के अन्य नेताओं की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के मुद्दे को सदन में उठाए जाने से पहले उन्होंने फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की नजरबंदी के मसले को उठाते हुए कहा कि अब्दुल्ला जी को हिरासत में लिए हुए 108 दिन हो चुके हैं. ये क्या जुल्म हो रहा है? हम चाहते हैं कि उन्हें संसद लाया जाए. यह उनका संवैधानिक अधिकार है. यह भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू, पीएम मोदी ने सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा-

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति और फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर हंगामे के बाद कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट कर लिया, इससे पहले शिवसेना के सांसद भी सदन की कार्यवाही को छोड़कर बाहर जा चुके हैं. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, इन अहम विधेयकों को पास करवाने की तैयारी में मोदी सरकार

बताया जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस बेरोजगारी, आर्थिक संकट जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे को भी उठाएगी. संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसबंर तक चलेगा.