Congress MLA Ramdeo Rai Passes Away: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामदेव राय का लंबी बीमारी के कारण निधन, पटना के निजी अस्पताल में ले आखिरी सांस
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रामदेव राय का निधन हो गया. 55 वर्षीय रामदेव राय बेगूसराय के बछवाड़ा से विधायक थे. कई दिनों से पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने आज की सुबह आखिरी सांस ली.
बिहार, 29 अगस्त: बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व सांसद,पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रामदेव राय (Ramdeo Rai) का निधन हो गया. 77 वर्षीय रामदेव राय बेगूसराय के बछवाड़ा से विधायक थे. कई दिनों से पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने आज की सुबह आखिरी सांस ली. विधायक रामदेव के निधन के बाद पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त किया. बिहार के राजनितिक गलियारे में शोक की लहर है. रामदेव 7 बार विधायक और एक बार एमपी रह चुके हैं. विधायक रामदेव के निधन से बिहार की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है.
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने रामदेव राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, "बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री रामदेव राय जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. वह बहुत ही अच्छे जनसेवक थे. उनके जाने से बिहार की राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई है. उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान हो. मेरी संवेदना उनके परिजनों के प्रति है."
यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अहम बैठक करेगी बीजेपी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बछवारा विधायक रामदेव के निधन पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने शोक व्यक्त किया और कहा है कि, रामदेव एक गांधीवादी नेता थे. उनके निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. खबरों के अनुसार विधायक रामदेव राय का कई दिनों से स्वास्थ ख़राब था और सोमवार की रात उनकी स्थिति अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात नाजुक होने के कारण उनको तुरंत आईसीयू में एडमिट किया गया.