मुंबई: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के बाद अब महाराष्ट्र के सोलापुर से कांग्रेस की विधायक और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी परिणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए 'अपशब्द' का इस्तेमाल किया है. सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए परिणीति ने पीएम को 'डेंगू का मच्छर'कहा. शिंदे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश में एक मोटा डेंगू का मच्छर आ गया है जिसका नाम मोदी बाबा है, अगले साल इसको किसी भी तरह भागना है सबको बीमारी हो रही है इसकी वजह से.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपनी रैली में पीएम को कई अपशब्द कहे. मर्यादा की सारी हदों को पार करते हुए अपने 9 मिनट के भाषण में मेवाणी ने 6 बार पीएम मोदी को अपशब्द कहे. इस दौरान मेवाणी ने पीएम मोदी को नमकहराम तक कह डाला.