पाकिस्तान से शांति वार्ता पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा-56 इंच की छाती रखने वाले कहां हैं
कांग्रेस ने बीएसएफ जवान की हत्या के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से इस बर्बर कृत्य का जवाब देने को कहा है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो वह पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लंबी-लंबी बातें करती थी.
नई दिल्ली: भारत पड़ोसी देश पकिस्तान से अपने रिश्ते सुधारने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत चाहता है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस हेतु भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान भी आगे बढ़ रहें हैं. हालांकि रिश्ते बिगाड़ने के मामले में पाकिस्तान कहीं से भी बाज नहीं आ रहा है. पाक अपने नापाक इरादों से भारत को लगातार परेशान कर रहा है. रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ जवान की बर्बरता पूर्वक हत्या करने के बाद पाकिस्तानी सेना ने फिर साफ कर दिया है कि वह भारत विरोधी अपनी पुरानी नीतियों पर ही चलेगी.
ऐसे में भारतीय सरकार के लिए मुश्किल यह है कि वह पाकिस्तानी पीएम की शांति वार्ता पर गौर करे या पाकिस्तानी सेना की करतूतों का तगड़ा जवाब दे. बता दें कि पाकिस्तान के पीएम ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की वकालत की है. उन्होंने अपने पत्र में दोनों देशों के बीच उस व्यापक द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की अपील की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पीएम इमरान खान ने सकारात्मक लहजे में पीएम मोदी को पत्र लिखा है. पाक पीएम ने सभी मुद्दों के हल के लिए बातचीत शुरू करने की पेशकश की है. पाकिस्तान जवाब की प्रतीक्षा में है. यह भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर बोले अमित शाह, लोकतंत्र में हमेशा लोगों की भावनाएं जीतती हैं, होगी संस्कृति की जीत
भारत-पाकिस्तान की इस वार्ता पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए सरकार के सामने कई सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने बीएसएफ जवान की हत्या के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से इस बर्बर कृत्य का जवाब देने को कहा है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी जब विपक्ष में थी तो वह पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लंबी-लंबी बातें करती थी. आज वह सरकार में है, उसे कार्रवाई करने से कोई नहीं रोक रहा. देश बीएसएफ जवान की हत्या का जवाब चाहता है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को शहीद बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के घर गए और पीड़ित परिजनों से मिले. सुरजेवाला ने पूछा कि 56 इंच का सीना रखने और लाल आंख की बात करने वाले आज कहां हैं? पहले हेमराज और अब नरेंद्र सिंह. पाकिस्तान ने इन दोनों की बर्बरता पूर्वक हत्या की. सरकार क्या कर रही है? क्या मोदी जी को उनकी अंतरात्मा झकझोरती नहीं है?'
वहीं भारतीय सरकार द्वारा या पहले ही साफ़ कर दिया गया है कि आतंकवाद के बीच शांति के लिए वार्ता नहीं की जा सकती है. केंद्र ने साफ़ किया है कि पाकिस्तान और उसकी सेना जब तक भारत विरोधी गतिविधियां नहीं छोड़ती तब तक शांति की बात पर अमल नहीं किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- यूपी में दिमागी बुखार का प्रकोप जारी, 45 दिनों में 71 बच्चों की मौत, सूबे में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि भारत जब-जब भी पकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई अपनी साजिश से इन पहलों पर पानी फेर देती हैं. इससे पहले भी दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की पहल करते हुए जब पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए थे तो उसके कुछ समय बाद ही पठानकोट एयरबेस पर हमला हो गया. केंद्र सरकार का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार बातचीत के लिए यदि वाकई में गंभीर है तो उसे अपनी नापाक हरकतों को बंद करना होगा.