नई दिल्ली, 5 जून: वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर और संत कबीर की जयंती पर उनके दोहे साझा किए. दोहे में उन्होंने काम को कल पर टालने की बजाय अभी करने की बात कही है. राहुल ने ट्वीट किया, "कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परलय होएगी, बहुरी करोगे कब."
कबीर एक बौद्धिक संत थे, जिन्होंने अपनी सीख के माध्यम से भारत में सुधार करने का प्रयास किया. ये सीख उनके भक्ति आंदोलन के ज्ञान का आधार थीं, जिसे आधिकारिक रूप से कबीर पंथ कहा जाता था. राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य की एक तस्वीर भी पोस्ट में जोड़ा था, जिसमें दो हाथी एक सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
“काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
पल में परलय होएगी, बहुरि करेगो कब।” - संत कबीर#WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/msPIluausf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यह पोस्ट केरल के पलक्कड़ जिले में पटाखों से भरी एक अनानास खाने से हुई एक गर्भवती हाथिनी की मौत पर छिड़े राजनीतिक युद्ध को लेकर था.