नई दिल्ल. देश की पूर्व प्रधानमंत्री और अपने निडर फैसलों को लेकर पहचानी जानेवाली इंदिरा गांधी (India Gandhi) की आज 35वीं पुण्यतिथि है. इसी कड़ी में देश की तमाम दिग्गज हस्तियां सहित सभी उन्हें याद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी दादी इंदिरा को याद किया है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा कि आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी. आपको मेरा शत् शत् नमन. यह भी पढ़े-31 अक्टूबर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' से गुस्साए सिख अंगरक्षकों ने कर दी थी हत्या
राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी दादी को किया याद-
आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।
My tributes to my grandmother & former PM, Smt Indira Gandhi Ji on the anniversary of her martyrdom.
#IndiraGandhi pic.twitter.com/xqdqgQlu6H
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2019
वही पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.
देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने विशेष स्मृति समारोह का आयोजन किया है. सोनियां गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इंदिरा गांधी को आज उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी है.
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो बॉडीगार्ड सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने राजधानी दिल्ली स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी थी. जिसके बाद देश में सिख विरोधी दंगे हुए थे.