पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन बहुत बड़ी क्षति: कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी

पूर्व रक्षा मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी क्षति है. एंटनी ने कहा कि जेटली के साथ उनके लंबे समय से संबंध थे.

पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली : पूर्व रक्षा मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता ए. के. एंटनी (A. K. Antony , पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, (Arun Jaitley) के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी क्षति है. एंटनी ने कहा कि जेटली के साथ उनके लंबे समय से संबंध थे.

उन्होंने कहा, "मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे. पहले जब वह अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार (1999 से 2004) में केंद्रीय मंत्री थे और मैं केरल का मुख्यमंत्री (2001-04) था, तब उनसे मिलना हमेशा आसान था क्योंकि वह आसानी से हमें मिलने का समय देते थे."

यह भी पढ़ें : साल 2019 में बीजेपी ने खोए कई दिग्गज नेता, मनोहर पार्रिकर, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली सहित लिस्ट में हैं ये नाम

एंटनी ने कहा, "बाद में जब मैं रक्षा मंत्री बना, तब जेटली राज्यसभा के सदस्य थे. बाद में वे उच्च सदन में विपक्ष के नेता बने. वह ऐसे व्यक्ति थे, जो सभी के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए रखते थे, चाहे जो भी हो. जो लोग भी उन्हें जानते हैं, वह निश्चित रूप से उन्हें याद करेंगे."

Share Now

\